चंडीगढ़,(पुनीत सैनी)। भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय तथा चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा मनाये जा रहे ‘शहरी समृद्धि उत्सव ‘ (1 – 15 फरवरी) के अंतर्गत आज यहां एक जॉब मेला का आयोजन किया गया, जिसमें चंडीगढ़ के 102 शहरी गरीब युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए चुन लिया गया।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे शहरी युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देने में अग्रणी गैर-सरकारी संगठन, रीजनल सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट (आरसीईडी) के प्रिंसिपल डायरेक्टर, श्री परमजीत सिंह ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आरसीईडी में स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित बेरोजगार गरीब युवाओं में से अधिकांश युवक-युवतियों को नौकरियों के लिए चुन लिया गया है। रोज़गार मेले में कई अच्छी कंपनियों की भागीदारी रही।’
जिन कंपनियों ने जॉब प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए मेले में भाग लिया, उनमें प्रमुख थीं- बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीवीआर सिनेमाज, स्विगी, केडीआई फ्यूचर, ब्रांड मंडी, सचटैक प्लेसमेंट्स, एसएमसी, टेलीकॉम सॉल्युशन प्राइवेट लिमिटेड और आइकिया आदि।
कुल 155 शहरी गरीब युवाओं ने नौकरियों के लिए साक्षात्कार दिये, उन्हें दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाइ – एनयूएलएम) के तहत आरसीईडी, सीडीसीएल और सेबीजेड द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। यह भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की एक राष्ट्रव्यापी योजना है। शहरी समृद्धि उत्सव देश भर में मनाया जा रहा है। ज